नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- श्रीनगर, सोशल मीडिया से। पहलगाम आतंकी हमले का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक पर्यटक के जिपलाइन में लगे कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है। इस दौरान एक शख्स जमीन पर गिरता हुआ भी दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैलानी ऋषि ने कहा कि पहले उन्हें घटना के बारे में कुछ नहीं पता चला। वह मस्ती में वीडियो बना रहे थे। नीचे उतरने के क्रम में जब गोलियों की आवाज गूंजने लगी तो एहसास हुआ कि आतंकी हमला हुआ है। ऋषि ने कहा कि नीचे उतरने के क्रम में उन्होंने दो लोगों को गोली मारते हुए देखा। आतंकियों का अगला निशाना वही थे, लेकिन दो लड़कों के आने से वे बच गए। मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि आतंकी धर्म पूछकर लोगों को निशाना ब...