कोडरमा, जनवरी 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन ने संपूर्ण शिक्षा कवच अंतर्गत 2025-26 सत्र के आवासीय कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों के लिए विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु "परीक्षा पर अंतिम प्रहार : सफलता की तैयारी" कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ऋतुराज, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला और जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम उपस्थित थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्वागत भाषण में आवासीय कार्यक्रम की रूपरेखा और शैक्षणिक लाभों पर प्रकाश डाला। उपायुक्त ने छात्रों को आत्ममूल्यांकन, आत्मविश्वास और समय प्रबंधन पर जोर देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पर...