नई दिल्ली, मई 15 -- मनुष्य सामाजिक प्राणी है। इस समाज का ताना बाना सदियों पहले एक परिवार के साथ शुरू हुआ। जहां लोग एक दूसरे के साथ हंसते, खेलते, गाते, एक दूसरे दुख बांटते और एक दूसरे की केयर करते हैं। 15 मई को हर साल दुनियाभर में इंटरनेशनल फैमिली डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को परिवार के महत्व के बारे में समझाना है। जिससे कि लोगों में परिवार जैसी संस्था पर भरोसा बना रहे। विश्व परिवार दिवस पर आप भी अपने घर वालों को भेज दें ये प्यार और ममताभरी शायरी और बोल दें हैप्पी फैमिली डे।Happy International Family Day 2025 1) परिवार है सबसे बड़ा धन परिवार बिना जीवन निर्धन।Happy International Family Day 2025 2) जहां परिवार में मिलता सबको सत्कार वहां सभी होते खुशियों के हकदारHappy International Family Day 2025 3) जिस परिवार में सब हंसते हैं उस...