नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने जब एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फॉलोअर्स को यह बताया कि वह अपने भाई सोनू कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ रही हैं तो हर कोई शॉक्ड था। जाहिर है हर कोई इसकी वजह समझना चाहता था, लेकिन सोनू ने अपनी पोस्ट में बस इतना हिंट दिया कि उन्होंने यह फैसला बहुत ज्यादा भावनात्मक चोट खाने के बाद लिया है। अब टीवी एक्टर गौतमी कपूर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि असली बात क्या है वो बस परिवार वालों को ही पता होती है।गौतमी बोलीं- फैमिली में जो होता है... 'घर एक मंदिर' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं गौतमी कपूर से जब एक इवेंट के दौरान इस बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है यह उनके परिवार का निजी मामला है। मुझे नहीं लगता कि स...