लखनऊ, अगस्त 14 -- विधानसभा में सीएम-विपक्ष पर तंज -मानसून सत्र में अंतिम दिन विधानसभा में 'विजन 2047 पर जारी चर्चा के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर किया प्रहार -सीएम योगी ने 'कुएं के मेंढक से की विपक्ष की तुलना, बोलेः जिसकी जितनी दृष्टि होगी वह उतना ही देख सकेगा -बकिंघम पैलेस से क्वीन विक्टोरिया की बग्घी मंगाने वाले भला क्या स्वदेशी की बात करेंगेः सीएम योगी -सीएम योगी ने शिवपाल सिंह यादव पर भी किया कटाक्षः बोलेः चच्चा खा गए गच्चा लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर करारा प्रहार किया। उन्होंने चर्चा में विपक्ष पर कविताओं, रामचरितमानस की चौपाइयां और शायरी का प्रयोग करते हुए कटाक्ष किए। उन्होंने परिवार डेवलप्मेंट पार्टी कहकर जहां अखिलेश पर तंज किया तो शिवपाल यादव को यह कहते ह...