चाईबासा, सितम्बर 13 -- चाईबासा। चाईबासा सदर अस्पताल के कांन्फ्रेंस हाल में शुक्रवार को एनसीसी कैडेट फोर्स को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें इस खतरनाक आदत से दूर रहने की सलाह दी गयी। इसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारती मिंज ने तंबाकू से होने वाली बीमारियों जैसे बालों का झड़ना, मोतियाबिंद, दातों में सड़न, फेफड़े का कैंसर, दिल की बीमारी, पेट में अल्सर, बदरंग अंगुलियां, गैंग्रीन, अस्थमा, एवं श्वास संबंधित बीमारी के बारे में जानकारी दी। तंबाकू उत्पाद से दूर रहने के लिए कदम उठाएं युवा उन्होंने इससे होने वाले आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया। सामजिक कार्यकर्ता अनूप बागे ने कहा कि युवाओं को तंबाक...