भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य के सभी केंद्रीय काराओं में बंद बंदी विभिन्न खेलों में जलवा बिखेरेंगे। उन्हें कई प्रकार के खेलों में दक्ष बनाने के लिए शिविर आयोजित कर प्रशिक्षित किया जाएगा। आईओसीएल के द्वारा परिवर्तन कारा से गौरव तक कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया जाएगा। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के लिए राज्य के पांच केंद्रीय काराओं का चयन प्रथम चरण के लिए किया गया है जिनमें भागलपुर के दोनों सेंट्रल जेल शामिल हैं। दो महीने का होगा प्रशिक्षण शिविर, भागलपुर में वालीबॉल और चेस बंदियों के खेल प्रशिक्षण के लिए पहले चरण में चयनित पांच केंद्रीय काराओं में भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा, पटना स्थित आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, केंद्रीय कारा बक्सर और मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय क...