रुद्रपुर, जनवरी 13 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय युवा संगोष्ठी 'मंथन-2026' विचार, संवाद और नवाचार का प्रभावी मंच बनकर उभरी। संगोष्ठी में यह संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया कि आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए सांस्कृतिक पहचान और भारतीय ज्ञान परंपरा को आधार बनाना समय की आवश्यकता है। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि परंपराएं प्रगति में बाधा नहीं, बल्कि सही दिशा दिखाने वाली शक्ति हैं। संगोष्ठी के अंतर्गत विभिन्न उपविषयों पर देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से आए शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। प्राकृतिक चिकित्सा, कृषि, शिक्षा और पारिस्थितिकी जैसे विषयों पर उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण से प्रतिभागियों का उत्स...