सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- शिवहर। राष्ट्रीय देश दिवस के अवसर पर रविवार को प्रेस क्लब भवन में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में प्रेस दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि संगोष्ठी का उद्देश्य बढ़ती भ्रामक सूचनाओं एवं फेक न्यूज़ के दौर में मीडिया की विश्वसनीयता,ज़िम्मेदारी और नैतिक पत्रकारिता के मूल्यों को सुदृढ़ करना है। डीएम ने पत्रकारों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने की अपील की। डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि ने पत्रकारों से किसी भी खबर की विश्वसनीयता को परख कर और इसकी पुष्टि करके ही प्रकाशित करने तथा निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डीएम के मार्...