नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- सुप्रीम कोर्ट ने भारत में रह रहे एक इजराइली व्यवसायी को फटकार लगाते हुए सोमवार को सवाल किया कि जब उनका परिवार 'गुफा में रह रहा था , उस समय वह गोवा में क्या कर रहे थे। अदालत ने यह भी पूछा कि उन्होंने अपनी दोनों 'बेटियों को वापस भेजने पर रोक लगाने का अनुरोध किया था, जो हाल में अपनी रूसी मां के साथ कर्नाटक के एक जंगल में मिली थीं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने अपनी असहमति जताते हुए कहा कि यह देश एक 'सुरक्षित आश्रय बन गया है, जहां कोई भी आ सकता है और रह सकता है। साथ ही, पीठ ने उस व्यक्ति से, जो दो बच्चों का संरक्षण मांग रहा है, पूछा कि क्या उसके पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज हैं। रूसी नागरिक नीना कुटीना (40) और उनकी दो बेटियों जिनकी उम्र छह और पांच साल है को 11 जुलाई को कर्नाटक ...