नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पर्यटकों के दिल में खौफ पैदा कर दिया है। वीडियो और तस्वीरें देखकर लोग सिहर उठे हैं। गुजरात के अहमदाबाद से आए पर्यटक अमन शर्मा ने बताया, 'हम श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे। अब पर्यटकों पर हमले देखकर डर तो लगता ही है।' शर्मा अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये डरावने वीडियो और फोटो देखीं। इनमें से एक वीडियो में दो परेशान लड़कियां नजर आ रही हैं। एक बता रही है कि कैसे हथियारबंद आतंकवादियों ने पर्यटकों से नाम पूछे और फिर गोली मार दी। दूसरी युवती स्थानीय शख्स से अपने पति को बचाने की भीख मांगती दिख रही है। यह भी पढ़ें- 4-5 हजार पर्यटक होंगे, जान बचाकर लोग कुचलते हुए भागे; पहलगाम के चश्मीद ने बताया यह भी पढ़ें- बख्शेंगे नहीं, आतंक से लड़...