अमरोहा, फरवरी 11 -- बच्चा अगर थोड़ा सा रो भी दे तो मां का कलेजा बाहर आ जाता है लेकिन जुनून में बेदर्द बनी सोनिया ने अपनी ही कोख से पैदा दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। ऐसा करते समय उसके हाथ भी नहीं कांपे, पति से हुए मामूली झगड़े में दो मासूमों के कत्ल की कहानी जिसने सुनीं उसके रोंगटे खड़े हो गए। गमगीन माहौल के बीच गांव में हर कोई सोनिया को कोसता हुआ दिखा। बहरहाल, पुलिस अभी दूसरे सभी पहलू पर मामले की जांच कर रही है। बेटियों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्मघाती कदम उठाते हुए धारदार हथियार से अपनी गर्दन रेतने वाली कलयुगी मां का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की बाबत सोनिया से अभी कुछ खास पूछताछ भी नहीं कर सकी है। जानकारी के मुताबिक कोपिन सिंह और सोनिया की शादी करीब दस साल पहले हुई थी। सोनिया का मायका मुजफ्फरनगर ज...