दिल्ली, जनवरी 11 -- उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 44 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि यह वारदात वर्ष 2023 में हुए उसके पति की हत्या से जुड़ी हो सकती है। पुलिस के मुताबिक, 2023 के मर्डर केस का मुख्य आरोपी अभी फरार है, जबकि दूसरा आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है। मृतका की पहचान शालीमार बाग रहनेवाले रचना यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रचना के सिर में गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, परिजनों का दावा है कि रचना की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह अपने पति की हत्या के मामले में अहम गवाह थी और केस अभी कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे शालीमार बाग से एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें महिला को गोली मारे जाने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलि...