प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज। टीवीएफ की लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत में भूषण कुमार (बनराकस) की भूमिका निभाकर चर्चा में आए अभिनेता दुर्गेश कुमार इन दिनों शहर में हैं। पंचायत के चौथे सीजन में मंजू देवी को पराजित कर क्रांति देवी ग्राम प्रधान बनीं हैं, नई प्रधान के पति यानि दुर्गेश कुमार फिल्म 'पति, पत्नी और वो में भी नजर आएंगे। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग इन समय शहर में चल रही है। शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान अखबार से हुई खास बातचीत में दुर्गेश ने अपने संघर्ष को साझा करते हुए पंचायत सीरीज में मिले रोल और इसकी वजह से मिल रही ख्याति के बारे में विचार से चर्चा की। पहली बार प्रयागराज आए दुर्गेश ने बताया कि फिल्म 'पति, पत्नी और वो में उनका अहम किरदार है, हालांकि इस बारे में उन्होंने और जानकारी नहीं दी। अपनी सफलता की कह...