नई दिल्ली, फरवरी 15 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास की ओर से बंधकों की रिहाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि शनिवार दोपहर को क्या होगा। दरअसल, रिहाई के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में समय-सीमा तय की गई थी। इसी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक गाजा में बंधकों को रिहा नहीं करता है तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर हमास से बंधकों को रिहा करने की अपील की। यह भी पढ़ें- 10 हजार सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, ट्रंप और मस्क ने मिलकर छीन ली नौकरी यह भी पढ़ें- ट्रंप ने जो F-35 भारत को किया ऑफर, उस पर सवाल उठा चुके हैं एलन मस्क राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह रिहा किए गए बंधकों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि गाजा में कैद होने के बाद वे कमजोर हो गए हैं। हमास न...