नई दिल्ली, जून 3 -- नरगिस दत्त और सुनील दत्त की लव स्टोरी तो खूब मशहूर हुई। दोनों को मदर इंडिया के सेट पर प्यार हुआ और एक साल बाद ही जोड़ी ने शादी कर ली। लेकिन दोनों का साथ जिंदगी भर का नहीं था। 1981 में एक्ट्रेस ने कैंसर के आगे हार मान ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। नरगिस दत्त के निधन के बाद तीनों बच्चों की जिम्मेदारी सुनील दत्त ने अकेले संभाली। लेकिन जब कभी पत्नी की याद आई तो अपने आंसू भी रोक पाए। एक किस्सा ऐसा भी है जब नरगिस का नाम सुनने के बाद एक्टर की आंखे भर आई। उनके जाने के बाद उनकी फिल्म के गाने के सहारे जिंदगी जीते रहे।जब टॉक शो में पहुंचे थे सुनील दत्त 3 मई 1981 को नरगिस दत्त ने आखिरी सांस ली। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 51 साल थी। एक्ट्रेस कैंसर की चपेट में आ गई थी। महंगे इलाज के बाद भी उनकी जिंदगी बचाई नहीं जा सकी। पत्...