गुरुग्राम, जनवरी 30 -- बीते साल अप्रैल में लखनऊ से पढ़ने के लिए गुरुग्राम आई नाबालिग छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा ने अपनी डायरी में लिखा कि उस पर पढ़ाई का दबाव और वो अपने सोशल सर्कल से दूर हो गई थी। पुलिस ने बताया कि डायरी और फोन को जब्त कर जांच की जा रही है।पढ़ाई का दबाव, सुसाइड की एक और बड़ी वजह इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि छात्रा बुधवार रात को कमरे में सोने चली गई थी। अगली सुबह जब मां उसे जगाने गई तो उसके कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा खोला गया तो छात्रा फंदे से लटकी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान छात्रा की एक डायरी मिली। डायरी में छात्रा ने सुसाइड करने की वजह भी बताई थी। छात्रा ने लिखा था कि उसके ऊपर पढ़ाई का बहुत दबाव था और वो अपने सोशल सर्कल से बहुत...