फरीदबाद, जुलाई 6 -- शुक्रवार को फरीदाबाद में एक सफाई कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। इस मामले को लेकर अब बेटे ने पड़ोसी पर एफआईआर दर्ज करवाई है। बेटे ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि उनके पांच कुत्ते पिता को बहुत परेशान करते थे। बार-बार मना करने के बावजूद पड़ोसी ने अपने कुत्तों को नियंत्रित नहीं किया और लड़ाई होती रही। बीते दिनों एक बार फिर से पड़ोसी से उनके पिता की लड़ाई हुई और पड़ोसी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इससे आहत होकर उनके पिता ने सुसाइड कर लिया।बेटे ने एफआईआर में क्या बताया मामला फरीदबाद के कल्याणपुरी इलाके का है। यहां एक शख्स ने सुसाइड कर लिया। इस मामले पर बेटे ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो सुनकर हर कोई चौंक गया। बेटे कपिल ने बताया कि उनके पिता जगन पड़ोसी के कुत्तों से बहुत परेशान रहते थे। कई बार कुत्ते उनके पिता की बाइक, स्क...