हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी। रंगीत आर्ट सेंटर की ओर से 'पछ्याण कला प्रदर्शनी का आयोजन संस्कार भारती कला संकुल दिल्ली में शुरू किया गया है। रविवार से शुरू हुआ यह आयोजन 22 मई तक चलेगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, स्त्रियों की भूमिका, पहाड़ी जीवन की कठिनाइयों और ऐपण कला को समकालीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अशोक तिवारी, कार्यालय प्रबंधक दिग्विजय पांडेय और ललित कला अकादमी के हिमांशु डबराल ने किया। प्रमुख कलाकारों में त्सेरिंग नेगी, प्रियोम तालुकदार, कुसुम पांडेय, पपिल मन्ना और मनींदर सिंह धुन्ना रहे, जबकि उत्तराखंड के युवा कलाकारों शानू शर्मा, चेतन जोशी, कविश नबियाल, रितिका भट्ट, दीपांशु डुग्ताल, खस्ती पलाड़ी, रिया कबडाल और अर्चिता पाढ़ियार ने अपनी रचनात्मकता से दर्शकों को भावु...