गंगापार, जुलाई 15 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। सहसों ब्लॉक के संकुल हसनपुर कोरारी की मासिक शिक्षक संकुल की बैठक मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में हुई। बैठक में एआरपी संतोष गुप्ता, कमल यादव, शिक्षक संकुल भागीरथी पाल, रामबाबू त्रिपाठी, शारदेय मालवीय, मो.अख्तर, शिव कुमार वर्मा व उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा स्कूलों में कम नामांकन को लेकर चिंता जताई गई। 50 से कम छात्र होने पर विद्यालय को दूसरे विद्यालय में विलय करने का सबसे बड़ा कारण स्कूलों में नवीन नामांकन की घटती हुई संख्या है। सभी बच्चों का यू डायस पर प्रोगेशन का कार्य संपन्न करना, एक वृक्ष मां के नाम अभियान से जुड़ना, स्मार्ट क्लास का संचालन, यूट्यूब आदि चैनलों के माध्यम से साझा किए जा रहे शिक्षण सामग्री का प्रयोग में लाना, स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम आदि पर चर्चा किया गया। बैठक...