मोतिहारी, नवम्बर 25 -- आदापुर। विभूति पंडित काशी तिवारी 7वीं स्मृति पर्व समारोह का आयोजन उनके पैतृक गांव गम्हरिया खुर्द में किया गया । सांसद डॉ.संजय जयसवाल सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। उक्त समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डा संजय जायसवाल ने कहा कि पंडित काशी तिवारी के जीवन का मूल मंत्र सेवा था। गांव में सड़क, बिजली, शिक्षा , स्कूल व गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल का निर्माण उन्होंने गांव में कराया। वर्तमान में हम लोग भी उनके अधूरे कार्य को सेवा भाव को आगे बढ़ा रहे हैं। उनका हमारे परिवार से गहरी रिश्ता था। भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहते हुए संगठन विस्तार व मजबूती के लिए जो उन्होंने काम किया। आदापुर क्षेत्र में भाजपा का जो विकास हुआ है उसमें उनका अमूल्य योगदान है। सांसद ने जीविका दीदियों के काम की सराहना की। महिला को सशक्त व मजबूत करने का...