नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने 'बाबरी मस्जिद' की नींव रख दी है। गौर करने वाली बात है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर ही इसकी नींव रखी गई है। इस मामले से जुड़ी एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से माफी मांगने की मांग कर रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल की बेटी की डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि राजनाथ सिंह ने झूठ बोला था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जनता के पैसे से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंध बेहतर करने के लिए राजनाथ सिंह पंडित नेहरू के बारे में झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल सोसाइटी द्वारा पब्लिश की गई उनकी बेटी की ओरिजिनल डायरी ...