हापुड़, फरवरी 25 -- वन विभाग की टीम ने तेंदुए को लेकर दूसरे दिन भी जंगल में खड़ीं फसलों में खोजबीन की मगर कोई भी अता पता नहीं लग पाया, हालांकि खेतों की मिट्टी में लगे मिले जंगली जानवर के पंजों के निशानों के नमूने लेकर उन्हें जांच को प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के सेहल का किसान परमजीत चौधरी शुक्रवार की रात को गांव के ही रोहित शर्मा के साथ कार से घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में सेहल कुटी के पास वाले जंगल से निकला एक तेंदुआ अचानक उसकी कार के सामने आ गया था। इस संबंध में जानकारी मिंलते ही कुछ ही देर के भीतर दर्जनों ग्रामीण मोबाइलों की टार्च जलाकर लाठी डंडे लेकर जंगल में पहुंच गए थे, परंतु कई घंटों तक खेतों में खड़ीं फसलों के अंदर खोजबीन किए जाने के बाद भी तेंदुए का कोई भी अता पता नहीं लग पाया था। वन टीम ने लगातार दूसरे...