आजमगढ़, फरवरी 16 -- जहानागंज,हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज क्षेत्र के एसकेडी इंटर कालेज धनहुआ में विभिन्न गांवो में पंच परिवर्तन संदेश के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ द्वारा लोगों से संपर्क किया गया। इस दौरान 'पंच परिवर्तन' का संदेश संदेश दिया गया। दीनानाथ ने कहा कि शिक्षा को उद्देश्य केवल नौकरी पाना और पैसा कमाना नहीं है। हम पूर्णता तभी प्राप्त कर सकते है, जब हमारे अंदर देशभक्ति की भावना जागृत होगी। जिस विद्यार्थी की भारत माता के प्रति श्रद्धा होती है। छात्र कल के नहीं आज के भविष्य हैं, क्योंकि बहुत सी ऐसी चीजें हैं। जिसे आज ही करते हुए वह एक सच्चा देशभक्त हो सकता है। वही क्षेत्रीय प्रवास के दौरान उन्होने जहानागंज बाजार, सेमा, गोड़सर, रोशनपुर, बोहना, धनहुंआ, बबुरा, बडहलगंज आदि गावों के लोगों से संपर्क करते हुए स्थानीय श...