नई दिल्ली, जून 25 -- नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' के चौथे सीजन का फिनाले एपिसोड इस बार दर्शकों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। जहां पिछले तीन सीजन्स के फिनाले को दर्शकों ने खूब सराहा था, वहीं सीजन 4 के आखिरी एपिसोड को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस बार फिनाले एपिसोड का नाम था 'दबदबा', जिसे IMDb पर सिर्फ 8.4 रेटिंग मिली है। यह अब तक के सभी सीजन के फिनाले में सबसे कम है। पहले सीजन के फिनाले को 8.8, दूसरे को 9.6 और तीसरे को 9.0 रेटिंग मिली थी। यानी हर बार फिनाले ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन इस बार कहानी में कुछ ऐसा था, जिसने फैंस को निराश कर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कई यूजर्स का कहना है कि शो में इस बार राजनीति और चुनावी ड्रामा बहुत ज्यादा हो गया, जिससे 'पंचायत'...