नई दिल्ली, अगस्त 4 -- 'पंचायत' में प्रह्लाद चा का किरदार निभाने वाले अभिनेता फैजल मलिक ने बताया कि जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब उनसे उनका सबकुछ छीनकर लेकर चली गई थी। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उस समय उनके परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गई थी और उसके दो महीने बाद 'पंचायत 2' की शूटिंग शुरू होने वाली थी।पिताजी का निधन फैजल मलिक ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब कोविड था तब मेरे पिताजी की डेथ हो गई थी। उसके दो महीने पहले काफी जान-पहचान वालों की डेथ हुई थी। मेरे पेट का भी निधन हो गया था। इरफान सर (इरफान खान) चले गए थे। उस समय तो आए दिन खबरें आ रही थीं। शहर भी बंद था। फिर निशिकांत कामत (फिल्ममेकर और एक्टर) की डेथ हो गई, वह मेरे काफी करीबी दोस्त थे। तो बहुत कुछ हो रहा था और उसी बीच मेरे पिताजी का भी इंतकाल हो ग...