नई दिल्ली, जुलाई 9 -- लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' के कलाकारों की सैलरी को लेकर चर्चा जोरों पर है। लोगों का कहना है कि 'पंचायत' के कलाकारों को बहुत कम सैलरी मिल रही है। ऐसे में 'पंचायत' में प्रहलाद चा का किरदार निभाने वाले एक्टर फैसल मलिक से पूछा गया कि उन्हें कितनी सैलरी मिली? सैलरी कैसे तय होती है? और प्रोसेस क्या होता है? पढ़िए फैसल ने क्या कहा। फैसल मलिक ने द रौनैक पॉडकास्ट में बताया कि आमतौर पर जब कलाकार वो सीरीज या फिल्म करने के लिए तैयार हो जाता है उसके बाद पैसों पर चर्चा शुरू होती है। फैसल ने अपनी सैलरी रिवील न करते हुए कहा, "जो भी मिला, वह ठीक-ठाक मिला है। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।" फैसल ने बताया कि उन्हें उनकी फीस पांच हिस्सों में दी जाती है। फैसल ने कहा, "कुछ प्रोड्यूसर फीस 'पर डे' के हिसाब से देते हैं, कुछ सीजन के हिसाब...