हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र पंचशील सामाजिक संस्था की ओर से शनिवार को पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री रमा निषाद के लिए स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ मंत्री रमा निषाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंजू सिंह, रितु श्रीवास्तव, शैली देवी, संगीता सरावोगी, अनीता सोनी, आरती सोनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समिति की सचिव डॉ केकी कृष्ण और अध्यक्ष सुनैना सिंह ने अंग वस्त्र देकर मंत्री को सम्मानित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गीता ज्ञान और सरोज मिश्रा ने किया। मौके पर उपस्थित सदस्य में अरुणा श्रीवास्तव, कुसुम सिंह, ललिता क्याल, रेखा जायसवाल, अनु बबीता क्याल, कुमुद दुबे शामिल थीं। हाजीपुर : 12 - शनिवार को पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री रमा निषाद के लिए स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य।

हिंदी हिन्दुस्ता...