प्रयागराज, जून 22 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित पंचतत्व सिंदूर यात्रा के पहुंचने पर सिंदूर वाटिका बनाना शुरू कर दिया गया है। पंचतत्व संस्था की संस्थापक वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने कुलपति प्रो. सत्यकाम के साथ विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने सिंदूर, चंदन, तेजपत्ता, इलायची, पाकड़, नीम और गंधराज के पौधों का रोपण किया। शिप्रा पाठक ने बताया कि पांच जून को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिह के बंगले पर सिंदूर का पौधा लगाकर पांच राज्यों के 7000 किलोमीटर की वाहन यात्रा प्रारंभ की गई। वाराणसी होते हुए यात्रा प्रयाग पहुंची है। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाना बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है। आज पर्यावरण संरक्षण के लिए...