पटना, जनवरी 15 -- बाल्डविन एकेडमी की ओर से 18 जनवरी को धवलपुरा शाखा में स्कूली बच्चों के लिए सबसे बड़ा बहु-प्रतिभा प्रदर्शन 'पंख 2026' का आयोजन होगा। इसमें पटना के 600 स्कूलों बच्चों को संगीत, डांस, पेंटिंग, कविता और भाषण विधा समेत 11 तरह की प्रतियोगिताओं में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा। जिसके लिए पंजीयन नि:शुल्क है। स्कूल की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए स्कूलों की ओर से पंजीयन कराया जा सकता है। बाल्डविन सोसायटी और पीएसएससी के अध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बाल्डविन सोफिया में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। संवाददाता सम्मेलन के दौरान वरीय शिक्षक डॉ. विजय कुमार चौधरी और राखी सिन्हा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...