तिरुनेलवेली, अगस्त 22 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने डीएमके और कांग्रेस पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, जबकि डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाने की मंशा रखते हैं। तिरुनेलवेली में पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "स्टालिन जी का एकमात्र एजेंडा अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है, और सोनिया गांधी का एकमात्र एजेंडा अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना है। लेकिन मैं दोनों को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं और न ही उदयनिधि स्टालिन मुख्यमंत्री बन ...