नई दिल्ली, अगस्त 23 -- अर्जुन बिजलानी ने कुछ दिनों पहले एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में अर्जुन अपने परिवार के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही, उन्होंने कहा था कि उन्हें एक अलग रास्ता चुनना पड़ रहा है और ये उनके लिए बहुत कठिन निर्णय है। अर्जुन के इस वीडियो के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि वो अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले हैं या वो बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले हैं। अब अर्जुन बिजलानी ने खुद उस वीडियो के राज से पर्दा उठाया है।अर्जुन ने पोस्ट किया एक और वीडियो अर्जुन बिजलानी ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अर्जुन बिजलानी ने पत्नी नेहा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बताया कि वो पत्नी नेहा से तलाक नहीं ले रहे हैं और न ही बिग बॉस में हिस्सा लेंगे। View this post on Instagram A post shared by Arjun Bijlani ⚫️...