झांसी, जनवरी 29 -- झांसी,संवाददाता नगरीय क्षेत्र के पार्षदों द्वारा वार्डों में गली, नाली, पुलियां जैसे छोटे-बड़े व आवश्यक कार्यों को अब परेशान नहीं होना होगा। इसके लिए निर्माण विभाग ने सैकड़ों ठेकेदारों में से 'नौ-रत्न(09 चुनिंदा ठेकेदार) खोज निकाले है। हालांकि इसमें पहले 12 ठेकेदार शामिल हुए थे, लेकिन ई-टेण्डरिंग के माध्यम से उक्त नौ-रत्न ठेकेदार का चयन उनके 61 आइटमों में भरे गए शिड्यूल रेट के आधार पर चयन किया गया है। अफसरों का दावा हैं कि अब कोई भी, कैसा भी काम आएगा, उसे तत्काल नौ-रत्न ठेकेदारों के जरिए आसानी से कराया जाएगा। हालांकि उक्त नौ-रत्न ठेकेदारों को किस आधार पर और कैसे काम दिया जाएगा, इसकी कोई पारदर्शी गाइड लाइन तैयार नहीं है, फिर भी अफसरों का दावा है कि उक्त ठेकेदारों को दिए जाने वाले कार्य में कोई पक्षपात नहीं किया जाएगा। नगर ...