बलिया, जुलाई 12 -- बिल्थरारोड। क्षेत्र के चंदायर बलीपुर निवासी कौसर उस्मान द्वारा महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर उस्मान के जीवन पर आधारित 'नौशेरा का शेर' नामक पुस्तक का नई दिल्ली में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने विमोचन किया। शहीद ब्रिगेडियर उस्मान भारत-पाक युद्ध के दौरान शूरवीरता और अदम्य साहस के साथ दुश्मन से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त की थी। आयोजित समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने कहा कि ब्रिगेडियर उस्मान केवल एक सैनिक ही नहीं थे, बल्कि एक सच्चे राष्ट्रभक्त, साहस व बलिदान के प्रतीक हैं। कौसर द्वारा लिखी गई पुस्तक की सराहना चहुंओर की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...