मोतिहारी, अक्टूबर 18 -- रक्सौल/पकड़ीदयाल, हिसं/निसं। बीस साल के शासन में एक भी नौकरी नहीं देने वाली पार्टी के नेता को युवाओं को नौकरी देने की बात करना सरासर बेमानी है। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा व मधुबन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ई.राणा रंधीर के पक्ष में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके परिवार के प्रत्येक सदस्य पर वारंट है. वही आज सुशासन की बातें कर रहे हैं। बिहार एनडीए सरकार में रफ्तार पकड़ चुका है। बिहार में यदि विकास को गति देनी है तो एनडीए की सरकार को एक बार फिर मौका देना होगा। रक्सौल में सभा को सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अशो...