मधुबनी, अप्रैल 15 -- मधवापुर , निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रैमा गांव की महादलित बस्ती में थानाध्यक्ष समेत कई अतिथियों ने 40 से अधिक मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। सिकंदर पासवान व अनिल पासवान ने सहयोगी सदस्यों के साथ अतिथियों को सम्मानित किया। सोमवार को हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के सफल छात्र छात्राएं शामिल हुईं। नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि सफल विद्वान बनने के लिए शिक्षा की अनिवार्यता विषय पर पूर्व मुखिया जीबछ पासवान ने छात्रों को प्रेरित किया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार, डॉ . संजय कुमार, निरंजन पासवान, राम प्रसाद साह, रामवरण मंडल, भोगेंद्र यादव, रमाशंकर पासवान, शोभाकांत झा, रामलक्ष्मण पासवान, बिंदे दास, मो. अली, मुनेश्वर चौपाल आदि ने बेहतर शिक्षा के प्रति छात्रों के हौसले बढ़ाये। संचालन क...