नई दिल्ली, अगस्त 28 -- उत्तर प्रदेश सरकार 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत धीरे-धीरे कई राज्यों में हो रही है। इस अभियान की मदद से लोगों की एक्सीडेंट से जान बचाना है। टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (2WHMA) के अध्यक्ष राजीव कपूर ने इस साहसिक कदम की सराहना की है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक गंभीर सार्वजनिक सुरक्षा संकट की ओर ध्यान आकर्षित किया है। यह अभियान 1 सितंबर से लागू होगा। ये उन राइडर्स को पेट्रोल देने से इंकार करेगा जो हेलमेट नहीं पहनते, ताकि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके और नियमों का पालन सुनिश्चित हो। हालांकि, कपूर ने चेतावनी दी कि यदि प्रवर्तन सुधार लागू नहीं किए गए, तो इस पहल के अनचाहे परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "जब संगठित बाजार में हेलमेट की मांग स्थिर रहती...