गोरखपुर, सितम्बर 10 -- गोरखपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर एक सितम्बर से प्रारंभ हुए 'नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान के तहत गोरखपुर में बुधवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संजय कुमार झा के नेतृत्व में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नरेन्द्र यादव व यात्रीकर अधिकारी वीके आनन्द एवं रमापति ने जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर आमजन को जागरूक किया। कई पंपों पर अभियान से संबंधित पोस्टर न लगे होने पर अधिकारियों ने तत्काल पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 65 वाहन चालकों का चालान किया गया। यह अभियान 30 सितम्बर तक जारी रहेगा। परिवहन विभाग ने सभी दोपहिया वाहन चालकों से बीआईएस मानक हेलमेट पहनने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...