गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम गोलघर स्थित इंदिरा बाल विहार की सड़क को 15 जून तक स्मार्ट रोड में तब्दील कर देगा। स्मार्ट रोड लोकार्पित होने के बाद इंदिरा बाल विहार के सामने की सड़क को शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा। इस दौरान किसी भी दोपहिया या चारपहिया वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। नगर निगम सड़क पर बुलार्ड पोल लगाएगा, जो दिन में नीचे रहेंगे और शाम को ऊपर उठ जाएंगे, जिससे वाहन रुक जाएंगे। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि स्मार्ट रोड की डिजाइन भी ऐसी होगी कि भारी वाहन यहां से आसानी से नहीं गुजर सकें। उधर, जीडीए यहां फूड पार्क और बच्चों के पार्क का कायाकल्प करने की तैयारियों में जुटा है। पुराने फूड पार्क की जगह पर आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। चयनित फर्म को निर्माण के बाद 15 वर...