नई दिल्ली, अगस्त 23 -- बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' बॉक्स ऑफिस पर अपने 20 साल पूरे करने जा रही है। सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान और बिपाशा बसु जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के सीक्वल का दर्शक बीते काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। अब जब फिल्म का सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' बिलकुल नई कास्ट के साथ आने की तैयारी हो रही है, तो ऐसे में सवाल यह है कि क्या सुपरस्टार सलमान खान इसका हिस्सा होंगे? खबर यह है कि पार्ट-2 में हमें सलमान खान नजर नहीं आएंगे।इसलिए नहीं बचा है कोई विकल्प एक रिपोर्ट ने फिल्म के जुडे़ एक सूत्र के हवाले से बताया कि सलमान खान सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल वजहों से भी फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सच्चाई बिलकुल आसान है। सलमान खान की दिक्कत बोनी कपूर और अर्जु...