रामनगर, मई 6 -- रामनगर। नैनीताल में दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने, तोड़-फोड, हमला और गाली-गलौच करने वाले सभी अराजकतत्वों के खिलाफ नामजद मुकदमे दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक का ज्ञापन भेजा। मंगलवार को विभिन्न संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नैनीताल में एक नाबालिग के साथ हुई दुराचार की घटना से नैनीताल ही नहीं प्रदेश के लोग आहत हैं। इस घटना को पुलिस थाने तक पहुंचने और आरोपी की गिरफ्तारी में 15 दिनों से भी अधिक समय लगने से महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा आदि पर प्रश्न चिह्न लग गया है। घटना के बाद अराजक तत्वों ने महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर निकाले गए जुलूस को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की। घरों व दुकानों पर तोड़-फोड़ व मार...