अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- गैरसैंण जा रहे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने सोमवार को द्वारहाट में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के नेताओं और सरकार पर हमला बोला। आरोप लगाया कि भाजपा ने तमंचों के दम पर पंचायत चुनाव जिताने का काम किया है। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आरती किरौला के आवास पर हुई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नैनीताल, बेतालघाट और द्वाराहाट की घटनाओं ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। आरोप लगाया कि सरकार ने हर वह हथकंडा अपनाया, जिससे उनके नुमाइंदे सत्ता की कुर्सी तक पहुंच सकें। इस समय हालात इस तरह के हैं कि पूरे प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है। प्रदेश में सौहार्द्र की संस्कृति को समाप्त करने का काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...