अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। मल्ला महल में तीन दिवसीय लिट्रेचर फेस्टिवल का रविवार को समापन हुआ। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श भी किया गया। फेस्टिवल में पहुंचे हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रकरण पर कहा कि नैतिक शिक्षा और मूल्य आधारित शासन पर जोर देने की जरूरत है। रविवार को फेस्टिवल में मां कोकिला समूह की ओर से कुमाउनी मंगल गीत, अनन्या तिवारी ने कथक की प्रस्तुति दी। फेस्टिवल में 'भारतीय संविधान के 75 वर्ष पर भी सत्र आयोजित हुआ। इसमें हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने अपने विचार रखे। उन्होंने संविधान को विश्व का सबसे बड़ा जीवंत दस्तावेज़ बताया। कहा कि प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांत संविधान की आत्मा...