अल्मोड़ा, मई 31 -- मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार शाम हुई सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं ने गीतों और नृत्य की प्रस्तुति से रंग जमाया। दर्शकों ने भी छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया। सोबन सिंह जीना गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (मेडिकल कॉलेज) में एनुअल फेस्ट 'नेबुला जारी है। शुक्रवार शाम भी एनुअल फेस्ट में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। छात्राओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। एकल नृत्य में प्रीति, सौरभ देव, वर्षा, उन्नति, अर्पित, मीर सादात, दीपक कोटियाल ने एक से बढ़कर एक नृत्य किए। वहीं, एकल गायन में ऋषभ नेगी, अमित पांडे, प्राची जोशी ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा युगल नृत्य, समूह नृत्य, रैंप वॉक, समूह गायन, युगल गायन, सेमिक्लासिकल डांस, वेस्टर्न डा...