अल्मोड़ा, जून 1 -- मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात एनुअल फेस्ट 'नेबुला का समापन हुआ। समापन पर छात्र-छात्राओं के अलावा लोक गायकों की ओर से भी शानदार प्रस्तुति दी गई। अपनी प्रस्तुति से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा। शनिवार को सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में स्टार नाइट का आयोजन हुआ। इसमें गायक रुहान भारद्वाज और करिश्मा शाह की ओर से शानदार प्रस्तुति दी गई। डोल बजी दमाऊ बजीगे बजीगे मशीका समेत अन्य गांनों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंग जमाया। उनकी प्रस्तुति पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं खूब थिरके। वहीं, छात्र-छात्राओं की ओर से भी कुमाउनी, गढ़वाली, हिंदी आदि गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही रैंप वॉक का भी आयोजन हुआ। इसके अलावा समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं क्विज, पोएट्री, डिबेट, फेस पेटिंग, स...