बागेश्वर, अगस्त 27 -- जिला अस्पताल बागेश्वर में 40वां नेत्रदान पखवाड़ा उत्साह के साथ शुरू हुआ। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तपन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएमएस डॉ. शर्मा ने कहा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके नेत्र अंधेपन से जूझ रहे किसी और की दुनिया रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य जनमानस में जागरूकता फैलाना और नेत्रदान को एक सामाजिक आंदोलन का रूप देना है। नेत्र चिकित्सक डॉ. कल्पना पांडे और आप्टोमैट्रिस्ट प्रदीप रावत ने नेत्रदान की प्रक्रिया और उससे जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. चंद्रमोहन भैसोड़ा, डॉ. देवी प्रसाद शुक्ला, डॉ. अरुण प्रकाश, डॉ. गिरिजा शंकर जोशी, डॉ. घटियाल और कमल जोशी सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी ह...