मोतिहारी, सितम्बर 10 -- केसरिया,निसं। केसरिया के कैफिटेरिया परिसर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मंत्री अशोक चौधरी,मंत्री शीला मंडल,पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन,विधायक शालिनी मिश्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, जद यू जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। समाज की मुख्य धारा से वंचित लोगों को आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से सशक्त करने का काम किया है।इस प्रदेश की मूलभूत संरचना को ताकत देने का काम किया। मंत्री केसरिया के कैफेटेरिया परिसर में मंगलवार को आयोजित एनडीए के केसरिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बो...