मधुबनी, जुलाई 2 -- मधुबनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल व एतिहासिक रहा। वे नीतीश जी के 20 साल बेमिसाल के माध्यम उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकले हैं। ये बातें शहर के एक निजी विवाह भवन और बिस्फी विधानसभा के कनैल गांव के बाढ़ राहत भवन में मंगलवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जदयू के उपाध्यक्ष सह एमएलसी संजय सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 का दौर पूरी तरह से जंगलराज और आतंकराज में तब्दील था। 2005 में नीतश कुमार मुख्यमंत्री बने। वे जंगलराज, आतंकराज के साथ-साथ कंगाल हो चुके बिहार को हर तरह से खुशहाल बनाने का काम किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किए। अब दूसरे राज्य बिहार मॉडल को अपना रहे हैं। एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि देश में नेताओं की कमी नही...