नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान झपकी लेते नजर आए हैं। अमेरिकी मीडिया समेत सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें राष्ट्रपति ट्रंप दूसरों के भाषण के दौरान कुर्सी पर बैठे आराम से झपकी लेते हुए नजर आ रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को जिस वक्त वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतों में कटौती की घोषणा की जा रही थी, उसी वक्त राष्ट्रपति ट्रंप आंखें बंद किए हुए नजर आए थे। इस दौरान उनकी आंखें कभी, खुलती कभी बंद होती नजर आई थी। वह आंखों को खोलने में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। जरूरत से ज्यादा परेशानी होते देख राष्ट्रपति ने अपनी आंखें रगड़ भी लीं डोनाल्ड ट्रंप की इन तस्वीरों के वायरल होते ही कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन के कार्यालय ने भी मजे ले लिए। उन्...