गोरखपुर, सितम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्रीश्री रामलीला कमेटी बर्डघाट की ओर से आयोजित रामलीला के सातवें दिन बुधवार को जनकदुलारी आदर्श सेवा समिति के कलाकारों ने 'निषाद मिलन, 'केवट संवाद और 'भरतद्वाज आश्रम का सजीव मंचन किया। कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति देख सभी दर्शक भावविभोर हो उठे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष गणेश वर्मा, महामंत्री हरिद्वार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वरनवाल, कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा सहित अन्य सदस्य भी मंच पर मौजूद रहे। मंचन की शुरुआत 'निषाद मिलन से हुई, जिसमें भगवान राम तमसा नदी से प्रस्थान कर सिंहवेरपुर पहुंचें और निषाद राज से मिलते हैं। केवट के संवाद में उन्होंने कहा कि तुम्हारे चरणों से यह पत्थर की शीला भी जीवित हो जाती है, यही कारण ...